Pooja Riya : Biography, Wiki, Family, Education, Struggle and Career

पूजा रिया (Pooja Riya) एक राजस्थानी मॉडल, एक्टर और डांसर हैं। पूजा रिया के कई सॉन्ग और एलबम आ चुके हैं, वो कई डांस वीडियो में भी काम कर चुकी हैं, इसके अलावा वो कॉमेडी वीडियो में भी कॉमेडियन के रूप में काम करती हैं। आज हम पूजा रिया के जीवन परिचय (Biography of Pooja Riya) के बारे में जानेंगें।

पूजा रिया (Pooja Riya) का जन्म 14 जुलाई 2000 में राजस्थान के सीकर जिले में हुआ था। पूजा रिया के गांव का नाम रघुनाथगढ़ हैं, जो सीकर जिले की पिपराली पंचायत समिति के अंतर्गत आता हैं। उनके पिता का नाम ज्ञानचंद रिया हैं, जबकि उनकी माता का नाम ग्यारसी देवी हैं। पूजा रिया के एक भाई और बहन भी हैं, जिनके नाम सुमन और निहित हैं। पूजा रिया अभी अविवाहित हैं।

पूजा रिया (Pooja Riya) का जन्म एक दलित और सामान्य परिवार में हुआ हैं, उनके पिता एक ऑटो मोबाइल शॉप पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां एक गृहणी हैं। पूजा रिया की   शिक्षा सीकर की आर के एम स्कूल (RKM School) से हुई हैं। पूजा की बचपन से ही डांस और स्टेज एक्टिंग में रुचि रही हैं, वो स्कूल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हमेशा भाग लेती थी, जिनमें वो डांस और एक्टिंग करके प्रस्तुती देती थी। साल 2018 में पूजा ने सीकर की एस के साइंस कॉलेज (SK Science College) से बीएससी की पढ़ाई शुरू की।


साल 2018 में पूजा रिया (Pooja Riya) कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई, उन्हें सोशल मीडिया साइट्स पर ही एक एलबम का ऑफर मिला, जिस पर पूजा रिया ने हां कर दी, लेकिन पूजा के सामने सबसे बड़ी परेशानी यह हो गई कि वो शूट करने जाए तो कैसे जाए? क्योंकि पूजा एक ऐसे क्षेत्र और समाज से है, जहाँ लड़कियों के लिए एक्टिंग में करियर बनाना नामुमकिन हैं, क्योंकि समाज इन सब के लिए लड़कियों को अनुमति नहीं देता हैं।


पूजा रिया (Pooja Riya) ने अपने घरवालों को किसी तरह मनाया और दिन-दिन में ही शूट पूरा करके वापस लौटने का वादा किया, जिस पर पूजा के घरवालों ने मुश्किल से अनुमति दी। पूजा ने अपना शूटएक दिन में ही पूरा किया और उन्होंने अपनी पहली कमाई 1500 रुपये अपनी मां को दिए, हालांकि परिवारजनों को खुशी हुई, लेकिन वो डर भी रहे थे कि अकेली लड़की होकर यह सब कैसे करेगी? कुछ अनहोनी भी हो सकती हैं? हालांकि इन सब बातों पर पूजा ने अपने घरवालों के विश्वास जीत लिया।


जैसे ही यह बात गांव में पता चली कि पूजा (Pooja Riya) एलबम में काम कर रही हैं, तो गांव और समाज के लोगों ने इसका विरोध किया और पूजा के पापा को भी भड़काने की कोशिश की, उन्होंने कई तरह के ताने भी दिए, लेकिन पूजा के विश्वास के आगे घरवालों ने भी पूजा को पूरा सपोर्ट किया, हालांकि कई तरह की पाबंदी भी घरवालों ने पूजा पर लगाई, जैसे अंधेरा होने से पहले ही घर आना। लेकिन धीरे-धीरे पूजा ने अपनी पहचान बनाना शुरू कर दिया और एक के बाद एक सॉन्ग और एलबम में एक्टिंग और डांस करती गई।

राजस्थान के प्रसिद्ध कॉमेडियन बनवारी लाल गोस्वामी (बन्नू) ने भी अपने कॉमेडी वीडियो के लिए पूजा रिया (Pooja Riya) का चयन किया। पूजा रिया ने बनवारी लाल गोस्वामी के साथ भी कई कॉमेडी वीडियो बनाए हैं, जिनमें कई वीडियो काफी हिट भी हुए, वो कई शॉर्ट्स वीडियो में भी भाभीजी के रॉल में दिखाई देती हैं। पूजा रिया ने अब तक कई कॉमेडी वीडियो, एल्बम और सॉन्ग्स में एक्टिंग की हैं। पूजा रिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं, उनके इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोवर्स भी हैं। पूजा रिया के बारे में अन्य जानकारियां हम नीचे दे रहे हैं।


Biography of Pooja Riya


Pooja Riya Personal Details
NamePooja Riya
Nick NameGudoo
Date of Birth14 July 2000
Age21
ReligionHindu
CastMeghwal
Education DegreeB.Sc
School NameRKM School Sikar
College NameSK Science College Sikar
ProfessionActor, Model
Birth PlaceSikar, Rajasthan
AddressRaghunathgarh
Marital StatusUnmarried
Physical Appearance
GenderFemale
Height5'3
Weight48Kg
Hair ColourBlack
Eye ColourBlack
Pooja Riya Family Details
FatherGyanchand Riya
MotherGyarasi Devi
SisterSuman Riya
BrotherNihit Riya
SpouseN/A
ChildrenN/A
Pooja Riya Personal Intrest
HobbyDancing & Acting
Favorite ActorShahrukh Khan
Favorite ActressAlia Bhatt
Favorite SingerJass Manak
Favorite CricketerVirat Kohli
Favorite ColourBlack & Red
Favorite CarN/A
Favorite BikeN/A
Pooja Riya Financial Details
BussinessCOO of Wedream Production
Income30K Per Month
Net Worth300K
CarN/A
BikeN/A
OtherN/A
Pooja Riya Social Media
Facebook Follower5K
Instagram Follower14K
YouTube FollowerN/A
Facebook IDClick Here
Instagram IDClick Here
YouTube ChannelClick Here
Email IDClick Here
Mobile NumberN/A

Photos of Pooja Riya














Post a Comment

0 Comments

Close Menu