Ravi Bishnoi Music : Biography, Wiki, Family, Education and Music

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi Music) राजस्थान के उभरते हुए सिंगर और म्यूजिकल आर्टिस्ट हैं, रवि बिश्नोई पंजाबी स्टाइल में गाने बनाते हैं और खुद ही कम्पोज करके गाते हैं। सिंगर रवि बिश्नोई ने अब तक 1 दर्जन गाने गाए हैं। रवि बिश्नोई का फेमस गाना "यारी" साल 2021 में रिलीज हुआ था। साल 2022 के अंत मे रवि बिश्नोई का RJ 21 एलबम आ रहा है, जिसमें 6 सॉन्ग होंगे। सिंगर रवि बिश्नोई एक साधारण परिवार में जन्म लेकर सिंगर बने हैं, आज इस लेख में हम रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi Music) के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं।


सिंगर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi Music) का जन्म 5 नवम्बर 1999 को राजस्थान के नागौर जिले में हुआ था। सिंगर रवि बिश्नोई के गांव का नाम नेणास हैं, जो नागौर जिले की डेगाना तहसील के अंतर्गत आता हैं। रवि बिश्नोई के पिता का नाम भीखाराम नैण हैं, जो एक किसान  हैं। उनकी माता का नाम हनुमानी देवी हैं, जो एक गृहणी हैं। रवि बिश्नोई के तीन बहनें हैं, जिनके नाम निकिता, सरिता और पूजा हैं। सिंगर रवि बिश्नोई एक किसान परिवार से है और आज भी उनका परिवार खेती करता हैं।


सिंगर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi Music) की स्कूली शिक्षा मेड़ता सिटी से पूरी हुई हैं। सिंगर रवि बिश्नोई बचपन से म्यूजिक में रुचि लेते आए हैं और वो अक्सर फ्री टाइम में म्यूजिक ही सुनते थे। साल 2016 में रवि बिश्नोई स्कूली शिक्षा के बाद राजसमंद चले गए और वहां द्वारकेश कॉलेज में एडमिशन लिया और यहां से कम्प्यूटर में ग्रेजुएशन करना शुरू किया। राजसमंद में रहते हुए ही रवि बिश्नोई ने यह तय कर लिया कि अब उनको म्यूजिक में ही अपना करियर बनाना हैं। साल 2019 में सिंगर रवि बिश्नोई ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की और अपना पूरा ध्यान म्यूजिक व फ़िल्म इंडस्ट्री में लगा दिया।


शुरुआत में सिंगर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा, पहले वो कहीं म्यूजिक कम्पनियों और फ़िल्म कम्पनियों के चक्कर काटते रहे, ताकि कहीं काम मिल जाये, लेकिन इन प्रयासों के बाद भी रवि बिश्नोई किसी भी म्यूजिक कम्पनी में चयनित नहीं हो सके। लेकिन सिंगर रवि बिश्नोई म्यूजिक के पीछे इतने दीवाने थे और इन्होंने हार नहीं मानी। साल 2019 में रवि बिश्नोई ने अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाया और अपना म्यूजिक कम्पोज करना शुरू कर दिया। रवि बिश्नोई ने साल 2019 में पंजाबी स्टाइल सॉन्ग "May Be" रिलीज किया, लेकिन इस गाने के बाद भी रवि बिश्नोई को निराशा ही हाथ लगी। यह सॉन्ग सफल नहीं हो सका।


सिंगर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi Music) ने आर्थिक सहायता के लिए अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से सहायता मांगी, लेकिन उनको कोई हेल्प नहीं मिली, सिवाय उनके स्कूल टाइम के दोस्त महेंद्र सैनी के। रवि बिश्नोई के दोस्त महेंद्र सैनी ने उनकी हेल्प की और साल 2020 में रवि बिश्नोई ने अपना दूसरा गाना "छोरा बिश्नोईयां का" रिलीज किया, इस गाने ने रवि बिश्नोई का काफी साथ दिया और इस गाने के बाद रवि बिश्नोई को कुछ हद तक लोकप्रियता भी मिली। 


साल 2021 सिंगर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi Music) के लिए करिश्मा बनकर आया, इस साल रवि बिश्नोई के काफी सॉन्ग आए और वो हिट भी हुए। इसी साल सिंगर रवि बिश्नोई ने "यारी, सरकारी फैंसले, लहँगों, हैपी बर्थडे मेरी जान, क्यूट स्माइल, बिश्नोई जी, भचिड़, यार बिजी, हुस्न राजस्थान का" सहित काफी गाने आए। इनमें से सिंगर रवि बिश्नोई का "यारी" सॉन्ग राजू मांजू के साथ था, यह सॉन्ग काफी फेमस हुआ और इस गाने ने रवि बिश्नोई को पूरे राजस्थान में फेमस कर दिया। यह गाना आज भी पश्चिम राजस्थान में ट्रेंडिंग में रहता है। इस गाने को यूट्यूब पर एक मिलियन से ज्यादा बार देखा गया हैं।


साल 2021 में ही सिंगर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi Music) ने अपना खुद का स्टूडियो "रवि बिश्नोई म्यूजिक" नागौर में खोला और इस स्टूडियो के जरिये ही रवि बिश्नोई सॉन्ग बनाते हैं। इसके अलावा रवि बिश्नोई की फोटोग्राफी भी काफी अच्छी हैं और उन्होंने जोधपुर में "रवि बिश्नोई फोटोग्राफी" नाम का स्टूडियो ही खोला, यह स्टूडियो बड़े प्रोग्राम, शादियों में फोटोग्राफी करता हैं। साल 2021 में रवि बिश्नोई के सॉन्ग 'सरकारी फैंसले' के कारण उन पर एक एफआईआर भी दर्ज हुई थी, इस घटना के बाद रवि बिश्नोई ने नफ़रत करने वालों के खिलाफ 'भचिड़' सॉन्ग भी बनाया था। 


साल 2022 में सिंगर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi Music) ने "गौ मया, हीर रांजा, हिवड़े रो हार, राम लखन- यारी 2" जैसे सॉन्ग रिलीज किए हैं। रवि बिश्नोई इस साल के अंत तक अपना मोस्ट अवेटेड एलबम "RJ 21" रिलीज करने जा रहे हैं, इस एलबम में कुल 6 सॉन्ग हैं। यह सिंगर रवि बिश्नोई का पहला एलबम हैं। इस एलबम का पोस्टर ही जारी हो चुका हैं, कुछ ही दिनों में इस एलबम का ट्रेलर भी आने वाला हैं। यह एलबम सिंगर रवि बिश्नोई का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं। वतर्मान में रवि बिश्नोई के यूट्यूब चैनल पर 50 लाख सब्सक्राइबर हो गए हैं।


सिंगर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi Music) के सॉन्ग सभी म्यूजिक एप्लिकेशन पर उपलब्ध हैं, उनके गाने आप ' Google, Spotify, YouTube Music, Apple Music, Gaana, Jiosaavn" पर सुन सकते हो। सिंगर रवि बिश्नोई सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं, उनके सोशल साइट्स पर हजारों फॉलोवर भी हैं। सिंगर रवि बिश्नोई के फेमस सॉन्ग हम नीचे दे रहे हैं, आप वहां से उनके सॉन्ग सुन सकते हैं और उनके बारे में अन्य निजी जानकारियां भी हम नीचे टेबल में दे रहे हैं।



Biography of Ravi Bishnoi Music


Ravi Bishnoi Personal Details
NameRavi Bishnoi
Nick NamePintu
Date of Birth5 November 1999
Age22
ReligionHindu
CastBishnoi
Education DegreeGraduation
School NameMeera Bal Mandir Merta
College NameDwarkesh College Rajsamand
ProfessionSinger, Actor
Birth PlaceNagaur, Rajasthan
AddressNenas, Degana
Marital StatusUnmarried
Physical Appearance
GenderMale
Height6.1Ft
Weight87Kg
Hair ColourBlack
Eye ColourBlack
Ravi Bishnoi Family Details
FatherBikha Ram Nen
MotherHanumani Devi
SisterNikita, Sarita, Pooja
BrotherN/A
SpouseN/A
ChildrenN/A
Personal Intrest
HobbyHorse Riding
Favorite ActorSandeep Kishan
Favorite ActressRashmika Mandana
Favorite SingerSidhu Moosewala
Favorite CricketerMS Dhoni
Favorite ColourBlack
Favorite CarHummer
Favorite BikeHarley Davidson
Financial Details
BussinessStudio, Farming
IncomeN/A
Net Worth20M
CarJeep, Camper
BikeBullet, FZ, Splendor
OtherN/A
Ravi Bishnoi Social Media
Facebook Follower14K
Instagram Follower19K
YouTube Subscribe50K
Facebook IDClick Here
Instagram IDClick Here
Youtube ChannelClick Here
Email IDN/A
Mobile Number8302382301


Songs of Ravi Bishnoi Music


Photos of Ravi Bishnoi

























Post a Comment

0 Comments

Close Menu