Jagdish Jakhar: Biography, Age, Family, Education, Career, Lifestyle

जगदीश जाखड़ (Jagdish Jakhar) पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े विश्वविद्यालय जय नारायण व्यास विश्विद्यालय जोधपुर (JNVU) के सक्रिय छात्र नेता हैं। इसके अलावा जगदीश जाखड़ एनएसयूआई (NSUI) के पूर्व प्रदेश महासचिव व बाड़मेर जिले के पूर्व NSUI प्रभारी भी रह चुके हैं। जगदीश जाखड़ ने JNVU जोधपुर से यूनिवर्सिटी अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो सकें। जगदीश जाखड़ की गिनती JNVU के टॉप लिडर में होती हैं, जगदीश जाखड़ ने छात्र हितों के लिए काफी संघर्ष किया हैं।



आज हम इस लेख में जगदीश जाखड़ का जीवन परिचय (Biography of Jagdish Jakhar) बताने जा रहे हैं। जगदीश जाखड़ का जन्म 5 मार्च 1995 को जोधपुर जिले के एक छोटे से गांव में हुआ था। जगदीश जाखड़ का गांव जोधपुर जिले की ओसियां तहसील के नेवरा गांव हैं, उनके पिता का नाम बाबूराम जाखड़ हैं, जो खाद-बीज और मेडिकल के व्यवसायी हैं।  उनकी माता का नाम भीखी देवी हैं, जो एक गृहणी हैं।


जगदीश जाखड़ की प्रारंभिक शिक्षा ओसियां से ही हुई, उनकी रुचि बचपन से ही खेलों की ओर ज्यादा रही हैं। जगदीश जाखड़ कबड्डी के अच्छे प्लेयर भी हैं। जगदीश जाखड़ ने कॉलेज के लिए राजस्थान के दूसरे बड़े विश्वविद्यालय जयनारायण व्यास विष्वविद्यालय जोधपुर (JNVU) में दाखिला ले लिया। यूनिवर्सिटी में जगदीश जाखड़ कई सामाजिक कार्यों में भी भाग लेने लग गए।



जगदीश जाखड़ ने विश्वविद्यालय में देखा कि यहाँ कोई कबड्डी की टीम नहीं हैं। जाखड़ तो शुरू से ही कबड्डी के खिलाड़ी रहे हैं, ऐसे में जगदीश ने यूनिवर्सिटी में भी कब्ड्डी की टीम बनाई और इस टीम का जगदीश जाखड़ ने लगातार तीन सालों तक कप्तान के रूप में नेतृत्व भी किया। जगदीश जाखड़ ने छात्र राजनीति की ओर भी  खुद को जोड़ा, वो कॉलेज में हो रहे धरना प्रदर्शन और आंदोलन में भी भाग लेने लग गए।


जगदीश जाखड़ ने 3 साल कबड्डी का नेतृत्व किया, तो खिलाड़ियों को लगने लगा कि यह लड़का आगे भी हमारा नेतृत्व कर सकता हैं। इसको देखते हुए जाखड़ को यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी छात्रों ने अपना नेता मान लिया। साथी छात्रों ने जगदीश जाखड़ को छात्रसंघ चुनाव लड़ने के लिए भी प्रेरित किया, जिसके बाद जगदीश जाखड़ ने आर्ट्स फैकल्टी के छात्रसंघ उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ा, लेकिन इस चुनाव में जगदीश जाखड़ सफल नहीं हो सके।



जगदीश जाखड़ में हार के बाद भी अपनी छात्र राजनीति को जिंदा रखा, उसके बाद भी कुछ नहीं बदला, जगदीश जाखड़ पहले की भांति ही यूनिवर्सिटी में  छात्रों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। जगदीश जाखड़ NSUI के बैनर तले सभी प्रदर्शन-आंदोलन में शामिल होते और खुद को यूनिवर्सिटी का एक सक्रिय छात्र नेता बनाया। साल 2014-2015 में 2 साल लगातार जगदीश जाखड़ ने यूनिवर्सिटी में मेहनत की।



साल 2016 में जगदीश जाखड़ को NSUI ने यूनिवर्सिटी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने को कहा, क्योंकि NSUI को यही लगा कि जगदीश जाखड़ इस चुनाव के काबिल छात्र नेता हैं। जगदीश जाखड़ ने इस चुनाव में भी मेहनत की, 4000 से ज्यादा वोट जगदीश जाखड़ को मिले, लेकिन इस चुनाव में जगदीश जाखड़ ABVP के प्रत्याशी कुणाल सिंह भाटी से चुनाव हार गए। चुनाव हार कर भी जगदीश जाखड़ ने छात्रों के दिल में एक सक्रिय छात्र नेता के रूप में जगह बना ली थी।




लगातार 2 चुनाव हारने के बाद भी जगदीश जाखड़ ने हिम्मत नहीं हारी और उसी लग्न के साथ जगदीश जाखड़ आज भी JNVU में एक सक्रिय छात्र नेता के रूप में काम कर रहे हैं। जगदीश जाखड़ को NSUI ने प्रदेश महासचिव और बाड़मेर जिले के NSUI प्रभारी भी भी जिम्मेदारी दी थी, जिससे जगदीश जाखड़ ने बखूबी निभाया। इसके अलावा जगदीश जाखड़ ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी कॉलेज प्रभारी की भूमिका निभाई थी। जगदीश जाखड़ वर्तमान में गांवों में जाकर महिलाओं, किसानों और छात्रों को पार्टी से जोड़ने का काम कर रहे हैं।


Biography of Jagdish Jakhar


Personal Details
NameJagdish Jakhar
Nick NameNot Known
Date of Birth5 March 1995
Age26
ReligionHindu
CastJat
Education DegreeBA, MA
School NameN/A
College NameJNVU Jodhpur
ProfessionPolitician
Present PostState General Secretary, NSUI
Political PartyCongress, NSUI
Birth PlaceOsian, Jodhpur
AddressOsian, Jodhpur
Marital StatusUnmarried
Physical Appearance
GenderMale
HeightN/A
WeightN/A.
Hair ColourBlack
Eye ColourBlack
Family Details
FatherBabu Ram Jakhar
MotherBhikhi Devi
SisterN/A
BrotherN/A
SpouseN/A
ChildrenN/A
Girlfriend/BoyfriendN/A
Personal Intrest
HobbyPolitics
Favorite ActorN/A
Favorite ActressN/A
Favorite SingerN/A
Favorite CricketerN/A
Favorite ColourN/A
Favorite CarN/A
Favorite BikeN/A
Financial Details
BussinessN/A
IncomeN/A
Net WorthN/A
CarN/A
BikeN/A
OtherN/A
Social Media Details
Facebook Follower12K
Instagram Follower23K
Twitter Follower4K
Facebook IDClick Here
Instagram IDClick Here
Twitter IDClick Here
Email IDClick Here
Mobile Number+91 96603 43200

Photos of Jagdish Jakhar

















Post a Comment

0 Comments

Close Menu