Bhawani Pareek: Biography, Age, Family Details, Career, Education

Bhawani Pareek आज राजस्थान के कॉमेडियन के रूप में एक सुपरस्टार बन चुके हैं, आज राजस्थान का बच्चा-बच्चा भवानी पारीक को जानता हैं। भवानी पारीक यूट्यूब पर छोटे कॉमेडी वीडियो बनाकर लोगों को खूब हंसाते हैं और लाखों की संख्या में लोग उनके विडियो देखते हैं। आज हम इस लेख में भवानी पारीक का जीवन परिचय बताने जा रहे हैं, उसके साथ ही उनसे जुड़ी हुई कुछ अनसुनी बातें भी आपको बताएंगे।





Bhawani Pareek राजस्थान के चूरू जिले के रहने वाले हैं। भवानी पारीक का जन्म 4 मई 1992 में चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील ले गांव गोगासर में हुआ। भवानी पारीक बचपन से ही एक्टिंग करने के शौकीन थे। बचपन मे पांचवी कक्षा में पढ़ते हुए उन्होंने एक स्टेज प्रोग्राम किया, जिसको देखकर लोगों ने भवानी पारीक में एक्टर देखना शुरू कर दिया और लोग उनके बारे में कहते थे कि यह बड़ा होकर एक्टर बनेगा, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।




भवानी पारीक की बड़ी बहन का देवलोकगमन हो गया और उसके बाद उनके पिता भी चल बसे जिसके कारण भवानी पारीक पर परिवार की जिम्मेदारी आ गई। इस घटना के बाद भवानी पारीक को गांव छोड़कर नोकरी की तलाश में हैदराबाद जाना पड़ा, जहां उन्होंने एक प्राइवेट कम्पनी में काम किया, इस दौरान भवानी पारीक के अंदर छिपा हुआ एक्टर खत्म-सा हो गया।

एक बार भवानी पारीक अपने गांव आए, उस समय गांव में एक राजस्थानी फिल्म की शूटिंग चल रही थी, यह फ़िल्म इसी गांव के फेमस कॉमेडियन मुरारी लाल पारीक बना रहे थे, मुरारी लाल पारीक भी काफी फेमस कॉमेडियन हैं और उस समय राजस्थान में वो काफी फेमस भी थे, क्योंकि उस समय यूटयूबपर कॉमेडियन की संख्या काफी कम थी, इस फ़िल्म में एक आदमी का रोल था, जो वो ठीक से नहीं कर पा रहा था, तो भवानी पारीक ने यह रोल किया, यह रोल वहां मौजूद लोगो को काफी पसंद भी आया।




इस रोल के बाद मुरारी लाल पारीक ने भवानी पारीक को भी अपनी टीम में शामिल कर लिया। भवानी पारीक ने मुरारी के साथ वीडियो बनाना शुरू कर दिया और भवानी के अंदर छिपा हुआ एक्टर फिर से जाग गया और देखते ही देखते भवानी पारीक को राजस्थान के लोग काफी पसंद करने लग गए, भवानी पारीक की कॉमेडी वाले वीडियो को लाखों लोगो ने देखा। इस जोड़ी ने दर्जनों वीडियो एक साथ बनाये।

कुछ समय बाद इस जोड़ी के बीच किसी बात को लेकर दरार आ गई, शायद भवानी पारीक को जितनी रेस्पेक्ट मिलनी चाहिए, उतनी मिली नहीं। एक इंटरव्यू के भवानी पारीक ने इस बात का खुलासा किया, हालांकि उन्होंने इस बात पर क्लियर बात नहीं बताई। इसके बाद भवानी पारीक ने खुद का यूटयूब चैनल बना लिया, इस चैनल पर भवानी पारीक ने खुद ही विडियो बनाकर डालना शुरू कर दिया और उनके वीडियो लोगों को काफी पसंद आने लगे, उनके यूटयूब चैनल पर पहले 1 लाख फिर 5 लाख और फिर 10 लाख सब्सक्राइब हो गए। भवानी पारीक के सिर्फ 9 महीने में ही 1 लाख सब्सक्राइब होने का भी एक अलग रिकॉर्ड हैं।




आज भवानी पारीक के यूट्यूब चैनल पर लगभग 15 लाख सब्सक्राइब हो चुके हैं, अब वो अन्य लोगों के साथ काफी अच्छे वीडियो बनाते हैं, उनकी आवाज, डायलॉग और उनकी कला उनके वीडियो को काफी अलग बनाते हैं। उनके वीडियो में एक छोटी बच्ची का भी रोल हैं, जिसका नाम रिया पारीक हैं, जिसको विडियो में चीकू नाम दिया गया हैं, चीकू के वीडियो को भी लोग काफी पसंद करते हैं। भवानी पारीक के बारे में अन्य जानकारियां हम नीचे दे रहे हैं-

Personal Details
NameBhawani Pareek
Nick NameBhani
Date of Birth04 May 1992
Age29 Year
ReligionHindu
CastPareek
Education DegreeNot known
School NameNot Known
College NameNot Known
ProfessionYouTuber
Present PostYouTuber
Birth PlaceGogasar, Churu
AddressGogasar, Churu
Marital StatusUnmarried
Physical Appearance
GenderMale
HeightNot Known
WeightNot Known
Hair ColourBlack
Eye ColourBlack
Family Details
FatherNot Known
MotherNot Known
SisterNot Known
BrotherNot Known
SpouseNot Known
ChildrenNot Known
Girlfriend/BoyfriendNot Known
Personal Intrest
HobbyActing
Favorite ActorNot Known
Favorite ActressNot Known
Favorite SingerNot Known
Financial Details
BussinessYouTube
Income1 lakh to 1.5 lakh
Net WorthNot Known
CarNot Known
BikeNot Known
OtherNil
Social Media Details
Facebook Follower28K
Instagram Follower32K
Youtube Subscribe1.5M
Twitter FollowerNot Known
Facebook IDFacebook/bhawanipareek
Instagram IDInstagram/bhawanipareek
Twitter IDNot Known
YouTube ChannelYouTube/bhawanipareek
Email ID
bpareekinfluencetick@gmail.com
Mobile NumberNot Known







Post a Comment

1 Comments

Close Menu