Bastiram Raika : Biography, Wiki, Family, Education and Politics

बस्तीराम राईका (Bastiram Raika) महर्षि दयानंद सरस्वती विश्विद्यालय अजमेर (MDSU) के छात्रनेता हैं। साल 2022 में हुए छात्रसंघ चुनावों में बस्तीराम राईका NSUI से छात्रसंघ अध्यक्ष पद के उमीदवार थे। बस्तीराम राईका साल 2017 से NSUI में एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं। बस्तीराम राईका एक सामान्य परिवार से निकल कर छात्र राजनीति में पहुंचे हैं। आज हम इस लेख में बस्तीराम राईका के जीवन परिचय (Biography of Bastiram Raika) बताने जा रहे हैं। 


बस्तीराम राईका (Bastiram Raika) का जन्म 5 अगस्त 2000 राजस्थान के नागौर जिले में हुआ था। बस्तीराम राईका के गांव का नाम सांडिला हैं, जो नागौर जिले की जायल विधानसभा क्षेत्र में आता हैं। बस्तीराम राईका के पिता का नाम गंगाराम राईका हैं, जो एक किसान हैं। उनकी माता का नाम रेवंती देवी हैं, जो एक गृहणी हैं। बस्तीराम राईका के छोटे भाई का नाम दिनेश राईका हैं, इनकी बहनों के नाम निरमा, सरिता और छोटू हैं। बस्तीराम राईका का जन्म एक सामान्य परिवार में हुआ था, इनका परिवार खेती करता हैं।


बस्तीराम राईका (Bastiram Raika) की प्रारंभिक शिक्षा उनके गांव सांडिला से पूरी हुई हैं, उसके बाद आगे की स्कूली शिक्षा के लिए बस्तीराम राईका शिक्षा नगरी कुचामन सिटी की रविन्द्र नाथ टैगोर स्कूल आ गए और यहां से साल 2017 में बस्तीराम राईका ने साइंस एग्रीकल्चर से 12 वीं की पढ़ाई पूरी की। बस्तीराम एक किसान परिवार से है और वो खेती बाड़ी में ही आगे की पढ़ाई करना चाहते थे, इसलिए बस्तीराम राईका ने उच्च शिक्षा के लिए अजमेर की भगवंत यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया।



भगवंत यूनिवर्सिटी में बस्तीराम राईका (Bastiram Raika) ने  एग्रीकल्चर में बीएससी की पढ़ाई शुरू की। इसी साल बस्तीराम राईका ने NSUI की सदस्यता ग्रहण की और छात्र राजनीति से जुड़ गए। बस्तीराम राईका NSUI के एक सक्रीय कार्यकर्ता के तौर पर काम करने लग गए। यहाँ अजमेर में होने वाले सभी छात्र आंदोलनों में बस्तीराम राईका भाग लेते और छात्र हितों के लिए संघर्ष करना शुरू कर दिया। साल 2017 से साल 2020 तक बस्तीराम राईका ने भगवंत यूनिवर्सिटी में छात्रहितों के लिए NSUI के बैनर तले संघर्ष करते रहे।


साल 2020 में बीएससी पूरी करने के बाद बस्तीराम राईका (Bastiram Raika) ने अजमेर सम्भाग की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी महर्षि दयानंद सरस्वती विश्विद्यालय अजमेर में दाखिला लिया और यहां से उन्होंने MBA की पढ़ाई शुरू की। एमडीएस यूनिवर्सिटी में आने के बाद बस्तीराम राईका ने छात्र राजनीति में प्रमुखता से भाग लेना शुरू कर दिया। NSUI के बैनर तले होने वाले सभी आंदोलनों और कार्यक्रमों में बस्तीराम राईका मुख्य भूमिका में शामिल होते। लगातार 2 सालों तक बस्तीराम राईका ने एमडीएस यूनिवर्सिटी में छात्र हितों के लिए संघर्ष किया।


साल 2022 में हो रहे छात्रसंघ चुनावों में NSUI ने बस्तीराम राईका (Bastiram Raika) को अपना प्रत्याशी घोषित किया, क्योंकि बस्तीराम राईका का छात्रों के साथ अच्छा व्यवहार और उनके द्वारा किया गया संघर्ष। छात्रसंघ चुनावों में बस्तीराम राईका सफल नहीं हो पाए। हालांकि बस्तीराम राईका ने हार स्वीकार की और प्रण लिया कि वो पूर्व की भांति ही छात्र हितों के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगें। पिछले 5 सालों से बस्तीराम राईका अजमेर में ही रहकर संघर्षरत हैं। वो एक सामान्य परिवार से है, जनमानस की भावना से जुड़े हुए हैं। इसलिए NSUI ने अपने मजबूत दावेदार के रूप में बस्तीराम राईका को चुना था।


बस्तीराम राईका (Bastiram Raika) सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं, उनकी फॉलोइंग भी हजारों की संख्या में हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया के जरिये भी छात्र हितों से जुड़ी मांगें प्रमुखता से उठाते हैं। बस्तीराम राईका के बारे में अन्य जानकारियां हम नीचे दे रहे हैं और उनकी फोटोज़ भी नीचे अलग से दे रहे हैं। 



Biography of Bastiram Raika


Bastiram Raika Personal Details
NameBastiram Raika
Nick NameN/A
Date of Birth5 August 2000
Age22
ReligionHindu
CastRebari
Education DegreeBSC, MBA
School NameRNT School Kuchaman
College NameMDSU Ajmer
ProfessionPolitician
Present PostStudent Leader, MDSU
Political PartyNSUI, Congress
Birth PlaceNagaur, Rajasthan
AddressSandila, Jayal
Marital StatusUnmarried
Physical Appearance
GenderMale
Height6 Ft
Weight78 Kg
Hair ColourBlack
Eye ColourBlack
Family Details
FatherGangaram Raika
MotherRewanti Devi
SisterNirma, Sarita & Chotu
BrotherDinesh Raika
SpouseN/A
ChildrenN/A
Personal Intrest
HobbyStudent Politics
Favorite ActorN/A
Favorite ActressN/A
Favorite SingerN/A
Favorite CricketerN/A
Favorite ColourN/A
Favorite CarN/A
Favorite BikeN/A
Financial Details
BussinessN/A
IncomeN/A
Net WorthN/A
CarN/A
BikeN/A
OtherN/A
Social Media Details
Facebook Follower4K
Instagram Follower17K
Twitter Follower100
Facebook IDClick Here
Instagram IDClick Here
Twitter IDClick Here
Email IDN/A
Mobile Number9057555345

Photos of Bastiram Raika
















Post a Comment

0 Comments

Close Menu