Dinesh Parihar : Biography, Wiki, Family, Education and Politics

दिनेश परिहार (Dinesh Parihar) वर्तमान में राजस्थान सरकार में राज्य क्रीड़ा परिषद के सदस्य हैं। दिनेश परिहार साल 2017 से साल 2021 तक भारतीय राष्ट्रीय छात्रसंगठन (NSUI) के जोधपुर जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। इससे पहले दिनेश परिहार एनएसयूआई में जोधपुर जिलाउपाध्यक्ष और जिला महासचिव की जिम्मेदारी भी सम्भाल चुके हैं। दिनेश परिहार 10 सालों से ज्यादा समय तक जोधपुर की जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी (JNVU) के छात्रनेता भी रह चुके हैं। आज हम इस लेख में आपको दिनेश परिहार के जीवन परिचय (Biography of Dinesh Parihar) के बारे में बताने जा रहे हैं। हम बताएंगे कि कैसे एक साधारण से परिवार का ग्रामीण लड़का छोटी सी उम्र में राजस्थान सरकार में भागीदार बना।


दिनेश परिहार (Dinesh Parihar) का जन्म 21 अगस्त 1994 को राजस्थान प्रदेश के जोधपुर जिले में हुआ था। उनके गांव का नाम रामपुरा भाटियान हैं, जो जोधपुर के मथानिया क्षेत्र के अंतर्गत आता हैं। दिनेश परिहार का जन्म एक सामान्य किसान परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम ओमप्रकाश परिहार हैं, वो एक किसान हैं। दिनेश परिहार की माता का नाम कमला देवी हैं। दिनेश परिहार शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी का नाम मधु परिहार हैं। 


दिनेश परिहार (Dinesh Parihar) की प्रारम्भिक शिक्षा उनके गांव रामपुरा भाटियान के सरकारी स्कूल से पूरी हुई। उसके बाद आगे की स्कूलिंग जोधपुर की सुमेर स्कूल से पूरी हुई। साल 2010 में दिनेश परिहार ने 12 वीं के बाद जोधपुर की जय नारायण यूनिवर्सिटी में कदम रखा और यहीं से दिनेश परिहार के जीवन के एक नया मोड़ आया। दिनेश परिहार के किसान पिता चाहते थे कि बेटा पढ़ लिखकर सरकारी अधिकारी बने, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। दिनेश परिहार ने साल 2010 में जेएनवीयू से बीए की पढ़ाई शुरू की। यूनिवर्सिटी में उस समय ग्रामीण इलाकों से आने वाले छात्रों के साथ कई तरह का भेदभाव होता था, न ही ग्रामीण छात्रों को कोई सुझाव देने वाला था, जिससे प्रशासनिक समस्याओं से छात्रों को जूझना पड़ता था।


छात्रों के साथ हो रही विभिन्न प्रशासनिक समस्याओं को लेकर दिनेश परिहार (Dinesh Parihar) ने छात्र राजनीति में कदम रखा और उन्होंने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की। साल 2010 से ही दिनेश परिहार NSUI में एक सक्रीय कार्यकर्ता के तौर पर काम करने लग गए। संगठन के द्वारा होने वाले सभी आंदोलनों और धरना प्रदर्शनों में दिनेश परिहार सक्रीय रहकर भाग लेते थे। JNVU में दिनेश परिहार ने यूनिवर्सिटी कैंपस में हेल्प डेस्क लगाकर छात्रों की कई तरह से मदद भी की। साल 2013 में एनएसयूआई के संगठनात्मक चुनाव ही रहे थे और इन चुनावों में दिनेश परिहार ने अपना पहला चुनाव लड़ा और वो NSUI के जोधपुर जिला महासचिव चुने गए।


जिला महासचिव बनने के बाद दिनेश परिहार (Dinesh Parihar) ने छात्रहितों के साथ-साथ संगठन में भी काम करना शुरू कर दिया, उन्होंने यूनिवर्सिटी में नवागन्तुक छात्र-छात्राओं को NSUI की सदस्यता दिलवाई और यूनिवर्सिटी में संगठन को मजबूत बनाया। साल 2013 से साल 2015 तक दिनेश परिहार जोधपुर जिले के विभिन्न कॉलेजों में जाकर NSUI संगठन को मजबूत बनाने को लेकर काम किया। साल 2015 में दिनेश परिहार ने NSUI जिलाध्यक्ष का चुनाव लड़ा, इस चुनाव में दिनेश परिहार महज 17 वोटों से पीछे रह गए और उन्हें NSUI ने जोधपुर जिलाउपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी।



साल 2015 से दिनेश परिहार (Dinesh Parihar) ने जोधपुर जिले में जिलाउपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली और अपनी टीम के साथ जोधपुर में एनएसयूआई संगठन के बैनर तले कई आंदोलनों और धरना प्रदर्शनों की अगुवाई की। JNVU यूनिवर्सिटी में भी हर साल हेल्प डेस्क लगवाकर नए छात्रों की एडमिशन में भी कई तरह से सहायता करवाई। लगातार 2 सालों तक दिनेश परिहार ने जिलाउपाध्यक्ष की जिम्मेदारी का निर्वहन की, इसके बाद साल 2017 में हुए अगले NSUI के चुनावों में दिनेश परिहार ने फिर से जिलाध्यक्ष का चुनाव लड़ा और इस चुनाव में जीतकर दिनेश परिहार जोधपुर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष बने।


जिलाध्यक्ष बनने के बाद दिनेश परिहार (Dinesh Parihar) का मुख्य लक्ष्य था- JNVU में कई सालों से अध्यक्ष पद पर NSUI का उमीदवार जितना। इस लक्ष्य को ध्यान में रखकर दिनेश परिहार ने यूनिवर्सिटी में कई तरह से कॉर्डिनेटर टीमें बनाई और छात्रसंघ चुनाव में होने वाले मैनेजमेंट में बदलाव किया। साल 2017 में हो रहे छात्रसंघ चुनावों में दिनेश परिहार और उनकी टीम ने यूनिवर्सिटी और जिले की कॉलेजों में उच्च स्तर की कैम्पेनिंग की, साथ ही इस चुनाव में NSUI ने महिला उमीदवार को अपना प्रत्याशी बनाया, 2017 तक JNVU में कोई भी महिला छात्रसंघ अध्यक्ष नहीं बनी थी। इस चुनाव में NSUI ने कांता ग्वाला को छात्रसंघ प्रत्याशी उतारा, जो JNVU की पहली महिला छात्रसंघ अध्यक्ष चुनी गई, दिनेश परिहार के जिलाध्यक्ष रहते हुए यह सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल हुई।


NSUI कई सालों बाद JNVU में छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव जीती थी, इसके बाद NSUI ने उसी जोश और ऊर्जा के साथ यूनिवर्सिटी में काम भी किया, जैसा NSUI ने चुनाव से पहले वादा किया। इसी का नतीजा था कि साल 2018 में NSUI ने फिर से वापसी की और लगातार दूसरी बार दिनेश परिहार के जिलाध्यक्ष रहते हुए JNVU में NSUI ने बाजी मारी, इस बार NSUI से छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चौधरी चुने गए। लगातार 2 सालों तक JNVU में NSUI जीती, इसके लिए दिनेश परिहार को बेस्ट कैम्पेनिंग का अवार्ड भी मिला था और राष्ट्रीय स्तर पर भी दिनेश परिहार की प्रशंसा हुई। 


साल 2019 में हुए छात्रसंघ चुनावों में भी दिनेश परिहार (Dinesh Parihar) के नेतृत्व में NSUI ने जोधपुर की जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी में उपाध्यक्ष और महासचिव के पदों पर जीत दर्ज की। 2019 के बाद कोरोना के कारण साल 2020 और 2021 में छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए। दिनेश परिहार साल 2017 से 2021 तक जोधपुर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रहे हैं, इन सालों में Won't परिहार ने छात्र हितों के लिए दर्जनों आंदोलन और धरना प्रदर्शन किए हैं। इसके अलावा दिनेश परिहार ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018, लोकसभा चुनाव, गुजरात विधानसभा चुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी टीम के साथ चुनाव मैनेजमेंट और कैम्पेनिंग का काम किया। 



राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में दिनेश परिहार (Dinesh Parihar) को जोधपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार का जिम्मा दिया गया था, इस चुनाव में कांग्रेस ने अधिकांश सीटों पर जीत दर्ज की थी। दिनेश परिहार ने जोधपुर में एक दर्जन से ज्यादा बार ब्लड डोनेशन कैंपो का आयोजन करवाया हैं। दिनेश परिहार (Dinesh Parihar) एक सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर भी काम करते हैं, उन्होंने कोरोनकाल में गरीब लोगों को राशन सामग्री वितरण, मास्क वितरण का काम भी किया हैं। दिनेश परिहार सॉफ्टबॉल के नेशनल प्लेयर भी रहे हैं, वो 3 बार राष्ट्रीय स्तर पर सॉफ्टबॉल भी खेल चुके हैं। दिनेश परिहार को 2 बार JNVU से सॉफ्टबॉल के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया गया था। 


दिनेश परिहार (Dinesh Parihar) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के काफी क़रीबी हैं, वो अक्सर सीएम गहलोत के साथ युवाओं के मामलों को लेकर चर्चा करते हुए दिखाई देते हैं। साल 2022 में दिनेश परिहार की एनएसयूआई और कांग्रेस में सक्रियता के चलते राजनीतिक नियुक्ति की गई, दिनेश परिहार को राजस्थान सरकार के राज्य क्रीड़ा परिषद में सदस्य बनाया गया। वर्तमान में दिनेश परिहार राज्य क्रीड़ा परिषद में कार्य कर रहे हैं। दिनेश परिहार अभी सिर्फ 30 साल के हुए और इतनी सी उम्र में दिनेश परिहार ने प्रदेश स्तर पर राजस्थान सरकार में राजनीतिक नियुक्ति पाई हैं। दरअसल दिनेश परिहार खुद के नेशनल स्पोर्ट्सपर्सन हैं, इसलिए यह नियुक्ति भी उनके लिए अनुकूल हैं।


दिनेश परिहार (Dinesh Parihar) सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं, उनके फेसबुक पेज पर एक लाख से ज्यादा फॉलोइंग हैं। दिनेश परिहार सोशल मीडिया के जरिये भी युवाओं के हितों के लिए आवाज उठाते हैं। दिनेश परिहार के बारे में अन्य जानकारियां हम नीचे टेबल में दे रहे हैं, इसके अलावा दिनेश परिहार की फोटोज़ भी नीचे अलग से दी गई हैं, जहां से आप फोटोज़ देख सकते हैं।


Biography of Dinesh Parihar

Dinesh Parihar Personal Details
NameDinesh Parihar
Nick NameN/A
Date of Birth21 August 1994
Age30
ReligionHindu
CastParihar
Education DegreeBA, MA
School NameSumer School Jodhpur
College NameJNVU Jodhpur
ProfessionPolitician
Present PostMember, State Sports
Political PartyNSUI, Congress
Birth PlaceJodhpur, Rajasthan
AddressRampura Bhatiyan
Marital StatusMarried
Physical Appearance
GenderMale
Height5'11 Ft
Weight75 Kg
Hair ColourBlack
Eye ColourBlack
Dinesh Parihar Family Details
FatherOmprakash Parihar
MotherKamla Devi
SisterN/A
BrotherN/A
SpouseMadhu Parihar
ChildrenN/A
Personal Intrest
HobbySocial Work & Sports
Favorite ActorN/A
Favorite ActressN/A
Favorite SingerN/A
Favorite CricketerN/A
Favorite ColourN/A
Favorite CarN/A
Favorite BikeN/A
Financial Details
BussinessN/A
IncomeN/A
Net WorthN/A
CarN/A
BikeN/A
OtherN/A
Social Media Details
Facebook Follower100K
Instagram Follower34K
Twitter Follower4K
Facebook IDClick Here
Instagram IDClick Here
Twitter IDClick Here
Email IDClick Here
Mobile Number9929296401


Photos of Dinesh Parihar























































Post a Comment

0 Comments

Close Menu