Mahesh Kumar Bhadu : Biography, Wiki, Family, Education and Politics

महेश कुमार भादू (Mahesh Kumar Bhadu) भारतीय जनता पार्टी के फलौदी विधानसभा क्षेत्र के यूवा नेता और जनसेवक हैं। महेश कुमार भादू साल 2009 से बीजेपी और बीजेपी के घटक संगठनों (भारतीय जनता युवा मोर्चा और एबीवीपी) से जुड़े हुए हैं। बीजेपी में महेश कुमार भादू जोधपुर उत्तर (फलौदी) से सोशल मीडिया विभाग में जिला संयोजक रह चुके हैं, इसके अलावा भारतीय जनता युवा मोर्चा में जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सम्भाल चुके हैं। महेश कुमार भादू पिछले 15 सालों से भाजपा में कई पदों पर रह चुके हैं, आज हम इस लेख में महेश कुमार भादू के जीवन परिचय (Biography of Mahesh Kumar Bhadu) के बारे में जानेंगें।


महेश कुमार भादू (Mahesh Kumar Bhadu) का जन्म 14 जून 1990 को राजस्थान प्रदेश के जोधपुर जिले में हुआ था, इनके गांव का नाम बरजासर हैं, जो फलौदी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता हैं। महेश कुमार भादू के पिता का नाम भंवरलाल भादू हैं, जो एक किसान हैं, उनकी माता का नाम कमला देवी (गृहणी) हैं। महेश कुमार भादू विवाहित हैं और उनकी पत्नी का नाम ममता भादू हैं। महेश भादू के पुत्र का नाम कार्तिक और पुत्री का नाम योगिता हैं। महेश कुमार भादू एक सामान्य किसान परिवार से सम्बंध रखते हैं, इनका परिवार शुरू से राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़ा हुआ हैं।



महेश कुमार भादू (Mahesh Kumar Bhadu) की स्कूली शिक्षा उनके गांव बरजासर से ही पुरी हुई हैं। आगे की स्कूली शिक्षा के लिए महेश कुमार भादू जोधपुर आ गए और यहां पावटा की होली स्पिरिट स्कूल से उन्होंने 12 वीं तक की पढ़ाई पूरी की। महेश भादू स्कूली समय मे मेधावी छात्र रहे हैं और बोर्ड परीक्षाओं में वो ब्लॉक स्तर पर टॉपर भी रहे हैं। साल 2009 में महेश कुमार भादू ने उच्च शिक्षा के लिए पश्चिमी राजस्थान की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी JNVU जोधपुर में दाखिला लिया और यहां से बीए की पढ़ाई शुरू की। यूनिवर्सिटी में पहले ही साल महेश कुमार भादू ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की सदस्यता ग्रहण की और ABVP में एक सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर काम करने लग गए।


साल 2009 में ही ABVP ने महेश कुमार भादू (Mahesh Kumar Bhadu) को उनकी सक्रियता के चलते यूनिवर्सिटी में इकाई सचिव नियुक्त किया। महेश भादू ABVP संगठन के बैनर तले होने वाले सभी आंदोलनों, धरना प्रदर्शनों में भाग लेते। इसी साल महेश भादू राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से भी जुड़ गए। साल 2010 में ABVP ने महेश भादू को JNVU में इकाई अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी, उन्होंने नव आगंतुक छात्रों को भी ABVP की सदस्यता दिलाई और छात्रों की प्रशासनिक सहायता भी की। महेश भादू लगातार ABVP में सक्रीय बने रहे, अगले साल 2011 में ABVP ने उन्हें जोधपुर महानगर की कार्यकारिणी में शामिल किया। 


साल 2012 में महेश कुमार भादू (Mahesh Kumar Bhadu) को ABVP ने जोधपुर के रातानाड़ा नगर मंत्री नियुक्त किया। भादू लगातार 4 साल यूनिवर्सिटी में काम करते रहे, इस दौरान यूनिवर्सिटी में महेश भादू की पहचान एक छात्र नेता के रूप में हो गई। साल 2012 में ही महेश भादू ने यूनिवर्सिटी में संयुक्त महासचिव का चुनाव भी लड़ा था। 2013 में महेश भादू ABVP में महानगर सहमंत्री रहे। उसके बाद महेश कुमार भादू को साल 2014 में प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य बनाया गया, जिसमें वो साल 2016 तक बने रहे।


प्रदेश कार्यकारिणी में महेश कुमार भादू (Mahesh Kumar Bhadu) ने सभी प्रान्तों में जाकर ABVP के पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठकें की और वो प्रदेश स्तर पर ABVP में काम करने लग गए। इसी समय साल 2013 में हुए विधानसभा चुनावों और 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में महेश भादू को चुनाव प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी भी मिली थी, उस जिम्मेदारी को भी महेश भादू ने बखूबी निभाया। साल 2016 के बाद महेश भादू भारतीय जनता युवा मोर्चा में शामिल हो गए और शुरुआत में इस संगठन में भी वो सक्रीय कार्यकर्ता के तौर पर ही काम करने लग गए।


साल 2016 में ही महेश कुमार भादू (Mahesh Kumar Bhadu) को भारतीय जनता युवा मोर्चा में जोधपुर उत्तर का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। यह जिम्मेदारी मिलने के बाद महेश भादू युवा मोर्चा को मजबूत बनाने में जुट गए। इसके लिए उन्होंने पूरे फलौदी क्षेत्र में नए लोगों को बीजेपी युवा मोर्चा में सदस्यता दिलवाई। इस क्षेत्र में युवा मोर्चा के कई कार्यक्रम भी आयोजित करवाए। साल 2017 तक महेश कुमार भादू ने यह जिम्मेदारी संभाली, इसके बाद उन्हें भारतीय जनता पार्टी के आईटी विभाग में जोधपुर उत्तर जिले से ही आईटी विभाग में जिला संयोजक नियुक्त किया गया।


आईटी विभाग में जिला संयोजक बनने के बाद महेश भादू ने युद्ध स्तर पर आईटी विभाग में काम किया, पूरे जोधपुर उत्तर जिले में उन्होंने आईटी योद्धा टीमें बनाई और भाजपा से जुड़े योजनाओं को आमजन तक प्रसारित भी किया। समय-समय पर जिले स्तर पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित करवाये और अपने जिले में समय-समय पर कार्यकारिणी बनाई, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आईटी से जोड़ा जा सके। इस विभाग में महेश कुमार भादू ने उत्कृष्ट कार्य किया, जिसके लिए उनकी भाजपा प्रदेश पदाधिकारी ने प्रशंसा भी की। साल 2018 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव और 2019 लोकसभा चुनाव में भी महेश भादू ने अपनी टीम के साथ मिलकर सोशल मीडिया विभाग के जरिए काफी प्रचार प्रसार किया।


साल 2017 से लेकर साल 2021 तक महेश कुमार भादू ने आईटी विभाग में जिला संयोजक की जिम्मेदारी संभाली थी। इन सब के अलावा महेश कुमार भादू ने नवमतदाता सम्मान समारोह (जिला संयोजक), संविधान गौरव यात्रा (प्रभारी), यूथ चला बूथ अभियान (जिला प्रभारी), बूथ निर्माण कमेटी (जिला सह प्रभारी), तिरंगा यात्रा (जिला सह प्रभारी), समरसता अभियान (प्रभारी), बूथ अध्यक्ष सम्मेलन (जिला सह प्रभारी), राजस्थान गौरव यात्रा (राजसमंद प्रभारी), राजस्थान गौरव यात्रा (जिला प्रभारी सोशल मीडिया) सहित अनेकों पदों पर रहकर काम किया हैं। विभिन्न चुनावों में भी महेश कुमार भादू को अलग-अलग जिम्मेदारियां मिली हैं, जिनका निर्वहन महेश भादू ने बख़ूबी किया हैं।


महेश कुमार भादू (Mahesh Kumar Bhadu) सोशल मीडिया विभाग में पदाधिकारी रहे हैं और वो सोशल मीडिया पर बेहद ज्यादा सक्रिय हैं। उनके फेसबुक पेज पर 50 हजार से ज्यादा संख्या में फॉलोवर जुड़े हुए हैं। वो सोशल मीडिया के जरिये विपक्ष को लेकर हर दिन हमलावर रहते हैं, इसके अलावा जनहित से जुड़े हुए मुद्दों को भी महेश भादू अक्सर उठाते हुए नजर आते हैं। महेश भादू से जुड़ी हुई अन्य जानकारियां हम नीचे सारणी में दे रहे हैं और उनकी फोटोज़ भी हम नीचे दे रहे हैं



Biography of Mahesh Kumar Bhadu


Personal Details
NameMahesh Kumar Bhadu
Nick NameBhadu
Date of Birth14 June 1990
Age32
ReligionHindu
CastBishnoi
Education DegreeBA, B.ed, MA
School NameHolly Spirit Paota
College NameJNVU Jodhpur
ProfessionPolitician
Present PostBJP Leader (Phalodi)
Political PartyABVP, BJYM, BJP
Birth PlaceJodhpur, Rajasthan
AddressPhalodi, Jodhpur
Marital StatusMarried
Physical Appearance
GenderMale
Height6 Ft
Weight81 Kg
Hair ColourBlack
Eye ColourBlack
Mahesh Bhadu Family Details
FatherBhanwar Lal Bhadu
MotherKamla Devi
SisterSunita & Kavita
BrotherVikash & Rakesh
SpouseMamta Bhadu
ChildrenYogita & Kartik
Personal Intrest
HobbyTraveling
Favorite ActorAkshay Kumar
Favorite ActressN/A
Favorite SingerN/A
Favorite CricketerN/A
Favorite ColourWhite
Favorite CarInnova
Favorite BikeSplendor
Financial Details
BussinessSelf Employed
Income5 Lakh/Year
Net WorthN/A
CarInnova
BikeSplendor
OtherN/A
Social Media Details
Facebook Follower51K
Instagram Follower1.1K
Twitter Follower6K
Facebook IDClick Here
Instagram IDClick Here
Twitter IDClick Here
Email IDClick Here
Mobile Number9829203551


Photos of Mahesh Kumar Bhadu





































Post a Comment

0 Comments

Close Menu