Ramsingh Bagaria : Biography, Wiki, Family, Education, Politics

 रामसिंह बागड़िया (Ramsingh Bagaria) वर्तमान में खींवसर पंचायत समिति से उपप्रधान हैं, वो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के क्षेत्रीय नेता भी हैं। रामसिंह बागड़िया एक युवा समाजसेवी और युवा नेता हैं। उनकी उम्र अभी सिर्फ 26 साल हैं और वो उपप्रधान बन चुके हैं। रामसिंह बागड़िया खींवसर पंचायत समिति के वार्ड नम्बर 27 से पंचायत समिति सदस्य हैं। आज हम रामसिंह बागड़िया  का जीवन परिचय (Biography of Ramsingh Bagaria) बताने जा रहे हैं।



रामसिंह बागड़िया (Ramsingh Bagaria) का जन्म 01 जून 1995 को राजस्थान के नागौर जिले में हुआ था। उनके गांव का नाम माड़पुरा हैं, जो नागौर जिले की खींवसर तहसील के अंर्तगत आता हैं। रामसिंह बागड़िया के पिता का नाम ख़ेराजराम बागड़िया हैं और उनकी माता का नाम रूपा देवी हैं। रामसिंह बागड़िया विवाहित हैं, उनकी पत्नी का नाम सविता हैं। उनके 2 बेटियां हैं, जिनका नाम दिव्या और निशा हैं। रामसिंह बागड़िया एक किसान परिवार से ही आते हैं, आज भी उनका परिवार खेती से जुड़ा हुआ हैं।


रामसिंह बागड़िया (Ramsingh Bagaria) की प्रारंभिक शिक्षा उनके गांव से ही हुई हैं, उसके बाद उन्होंने 8 वीं से लेकर 10 वीं की पढ़ाई जोधपुर से की हैं। फिर साल 2009 में रामसिंह बागड़िया आगे की पढ़ाई के लिए शिक्षा नगरी कुचामन आ गए, जहां से उन्होंने बायोलॉजी से 12 वीं की पढ़ाई की और मेडिकल लाइन में जाकर समाजसेवा करने का सपना देखा। 2011 में 12 वीं के बाद उन्होंने RPMT की तैयारी की, ताकि वो मेडिकल लाइन में जा सके, हालांकि वो इसमें सफल नहीं हुए और उन्होंने इसी लाइन में गुजरात के सूरत में ऊका तरसाडिया यूनिवर्सिटी से BSC बायोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई शुरू कर दी, साल 2016 तक उन्होंने यह पढ़ाई भी पूरी कर ली।


साल 2017 में रामसिंह बागड़िया (Ramsingh Bagaria) ने सूरत में ही व्यापार की शुरुआत कर दी और 2 सालों तक लगातार वो सूरत में रहकर ही व्यापार को आगे बढ़ाते रहे। साल 2019 में रामसिंह बागड़िया अपने गांव माड़पुरा आए, जहां उन्होंने देखा कि गांवों में बहुत ही भ्रष्टाचार फैला हुआ, साधारण आदमी को सामान्य सुविधाएं तक नहीं मिल रही हैं। गांवों में रसूखदार लोगों की योजनाओं का लाभ मिल रहा हैं, इसी को लेकर रामसिंह बागड़िया ने लड़ाई छेड़ दी और साल 2020 में रामसिंह बागड़िया में इन्हीं मुद्दों को लेकर सरपंच का चुनाव भी लड़ा, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाए। 


सरपंच का चुनाव हारने के बाद भी रामसिंह बागड़िया (Ramsingh Bagaria) ने हार नहीं मानी और अपने गांव में ही रहकर आम लोगों की सेवा करने का ही मन बनाया। कुछ दिनों बाद कोरोना जैसी महामारी का आगमन हुआ, जिसमें भी रामसिंह बागड़िया ने जरूरतमंदो की सहायता की। उन्होंने गांव में राशन सामग्री और मास्क का वितरण भी किया। कोरोना के साथ-साथ वो गांव में अन्य समाज सेवा के कार्य भी करने लग गए और क्षेत्र के लोगों से जुड़े रहे। साल 2021 में हुए पंचायत समिति चुनावों में रामसिंह बागड़िया को खींवसर पंचायत समिति के वार्ड नम्बर 27 से कांग्रेस ने उमीदवार बनाया। इन चुनावों में रामसिंह बागड़िया ने जीत हांसिल की। 


पंचायत समिति चुनावों के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने रामसिंह बागड़िया (Ramsingh Bagaria) को खींवसर पंचायत समिति का उपप्रधान चुनाव के लिए उमीदवार घोषित किया, इस चुनाव में भी रामसिंह बागड़िया ने जीत हांसिल की और खींवसर पंचायत समिति के उपप्रधान बन गए। उपप्रधान बनने के बाद रामसिंह बागड़िया ने मुख्यतः नागौर जिला कलेक्टर द्वारा चलाया गया 'रास्ता खोलो अभियान' को अमल में लाया और इस अभियान को सबसे ज्यादा सपोर्ट खींवसर पंचायत समिति में मिला, जहां वर्षों से बंद पड़े रास्तों को खोला गया और कई नए रास्तों को भी राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। 


रामसिंह बागड़िया (Ramsingh Bagaria) ने राजस्थान सरकार द्वारा चलाये गए 'प्रशासन गांवों के संग' अभियान में मुख्य भूमिका निभाई और अपनी पंचायत समिति में इस अभियान को एक अलग ही पहचान दिलाई और आम जनता को इस अभियान का लाभ दिलाया। उनके गांव में 30 साल स चल रहे एक जमीनी विवाद को भी रामसिंह बागड़िया ने समझाइश करके राजीनामा करवाया। रामसिंह बागड़िया ने अपने गांव में चल रही नरेगा में भी फर्जीवाड़े को पकड़ कर उसका खुलासा किया था। 


वर्तमान में रामसिंह बागड़िया (Ramsingh Bagaria) एक राजनेता के साथ समाज सेवा भी कर रहे हैं और लगातार अपने क्षेत्र की जनता के लाभ के लिए कार्यरत हैं। रामसिंह बागड़िया ले बारे में अन्य जानकारियां हम नीचे सारणी में दे रहे हैं।


Biography of Ramsingh Bagaria


Ramsingh Bagaria Personal Details
NameRamsingh Bagaria
Nick NameN/A
Date of Birth1 June 1995
Age26
ReligionHindu
CastJat
Education DegreeB.Sc Biotech
School NameTagore School Kuchaman
College NameUka Tarsadia University, Surat
ProfessionPolitician
Present PostDy. Pradhan Khimsar
Political PartyRLP
Birth PlaceNagaur, Rajasthan
AddressMadpura (Nagaur)
Marital StatusMarried
Physical Appearance
GenderMale
Height5.11
Weight75
Hair ColourBlack
Eye ColourBlack
Ramsingh Bagaria Family Details
FatherKheraj Ram Bagaria
MotherRupa Devi
SisterN/A
BrotherN/A
SpouseSavita
ChildrenDivya & Nisha
Ramsingh Bagaria Personal Intrest
HobbySocial Work
Favorite ActorN/A
Favorite ActressN/A
Favorite SingerN/A
Favorite CricketerN/A
Favorite ColourN/A
Favorite CarN/A
Favorite BikeN/A
Ramsingh Bagaria Financial Details
BussinessN/A
IncomeN/A
Net WorthN/A
CarN/A
BikeN/A
OtherN/A
Social Media Details
Facebook Follower12.6K
Instagram Follower2K
Twitter Follower325
Facebook IDClick Here
Instagram IDClick Here
Twitter IDClick Here
Email IDClick Here
Mobile Number8306550330


Photos of Ramsingh Bagaria




























Post a Comment

1 Comments

  1. बहुत अच्छा आप जीवन में निरन्तर ऐसेहीं आगे बढते रहे ।
    एडवोकेट मुकेश बगडिया

    ReplyDelete

Close Menu