Ramniwas Budhnagar : Biography, Wiki, Family, Education, Politics

रामनिवास बुद्धनगर (Ramniwas Budhnagar) वर्तमान में जोधपुर देहात युवा कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष हैं। रामनिवास बुद्धनगर विश्नोई टाइगर फोर्स और अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के पदाधिकारी रह चुके हैं। रामनिवास बुद्धनगर पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी हुई कई संस्थाओं में पिछले 20 सालों विभिन्न पदों पर रहे हैं। वो राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पद पर भी रह चुके हैं, आज हम इस लेख में रामनिवास बुद्धनगर के जीवन परिचय (Biography of Ramniwas Budhnagar) के बारे में जानेंगें



रामनिवास बुद्धनगर (Ramniwas Budhnagar) का जन्म 11 नवम्बर 1984 को राजस्थान प्रदेश के जोधपुर जिले में हुआ था, उनके गांव का नाम बुद्धनगर हैं, जो जोधपुर जिले के बनाड़ क्षेत्र में आता हैं। रामनिवास बुद्धनगर का जन्म एक सामान्य, पर्यावरण प्रेमी, विश्नोई समाज के अनुनायी और किसान परिवार में हुआ था, उनके पिता का नाम धीमाराम विश्नोई हैं। रामनिवास बुद्धनगर की माता का नाम लाछी देवी हैं, जो एक गृहणी हैं। इनके पिता इंदिरा गांधी नहर परियोजना में मेट पद से सेवानिवृत्त है। रामनिवास बुद्धनगर ने अणची देवी से शादी की हैं और इनके 2 बच्चे हैं, जिनके नाम अंजली और महावीर हैं।


रामनिवास बुद्धनगर (Ramniwas Budhnagar) की शिक्षा उनके गांव बुद्धनगर में ही हुई हैं, वो बचपन से विश्नोई समाज के अनुनायी रहे हैं। उन्होंने अपने दादाजी मेघाराम विश्नोई, जो एक समाजसेवी और पर्यावरण प्रेमी थे, का अनुसरण करते हुए बचपन से ही पर्यावरण और वन्य जीवों के संरक्षण को अपना पहला धर्म माना हैं। साल 2002 में रामनिवास बुद्धनगर ने 12 वीं की पढ़ाई पूरी कर ली और इनका बचपन से एक सपना था कि वो बॉलीवुड और टीवी शोज़ में काम करें, इसी को लेकर रामनिवास बुद्धनगर कई प्रयास किए, उन्होंने 2 धारावाहिक और फिल्मों में काम किया, लेकिन वो रिलीज़ नहीं हो पाए।


समय के साथ और सीरियल की दुनियां में काम करते हुए रामनिवास बुद्धनगर (Ramniwas Budhnagar) की रुचि फिर से पर्यावरण संरक्षण और वन्य जीवों के प्रति बढ़ी और उन्होंने साल 2002 में विश्नोई टाइगर फोर्स, जो पर्यावरण संरक्षण और वन्य जीवों के लिए कार्य करती हैं, जॉइन की। शुरुआत में विश्नोई टाइगर फोर्स में एक कार्यकर्ता के तौर पर रामनिवास बुद्धनगर ने काम करना शुरू किया। इस दौरान रामनिवास बुद्धनगर ने वन्य जीवों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करना, वन्य जीवों के शिकार पर रोक लगाना, पर्यावरण संरक्षण, पेड़ पौधो की कटाई पर रोक लगाना, हर साल नए पेड़ पौधे लगाना जैसे कई कार्य करना शुरू किया, इनकी सक्रियता को देखते हुए विश्नोई टाइगर फोर्स ने रामनिवास बुद्धनगर को महासचिव की जिम्मेदारी दी। 


विश्नोई टाइगर फोर्स में काम करते हुए रामनिवास बुद्धनगर (Ramniwas Budhnagar) ने देखा कि कई लोग वन्य जीवों का शिकार कर लेते हैं और वो कोर्ट से जल्दी ही छूट कर बाहर आ जाते हैं, क्योंकि कोर्ट में कोई पैरवी नहीं होती हैं, इसी ख्याल को सोच कर रामनिवास बुद्धनगर ने उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए जोधपुर की जय नारायण व्यास विश्विद्यालय में दाखिला लिया, साल 2007 में उन्होंने बीए की पढ़ाई शुरू की और इसी साल वो NSUI से भी जुड़ गए और यूनिवर्सिटी में छात्र राजनीति भी शुरू कर दी। NSUI ने रामनिवास बुद्धनगर को जोधपुर देहात का एनएसयूआई जिलाध्यक्ष भी नियुक्त किया। 


रामनिवास बुद्धनगर (Ramniwas Budhnagar) ने जोधपुर की जेएनयु में छात्र हितों के लिए भी संघर्ष करना शुरू कर दिया, उन्होंने गांवों से आने वाले छात्रों को NSUI से जोड़ा और अपनी पार्टी को मजबूत किया। इसके साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी अपने प्रयास जारी रखे, वो हर साल मानसून सीजन में सैंकड़ो पेड़-पौधे लगाते और वन्य जीवों पर अत्याचार करने के खिलाफ आंदोलन भी करते। साल 2010 में रामनिवास बुद्धनगर को JNVU यूनिवर्सिटी का NSUI इकाई अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया। इसके बाद साल 2012में रामनिवास बुद्धनगर को युवा कांग्रेस का जोधपुर लोकसभा महासचिव भी नियुक्त किया गया।


रामनिवास बुद्धनगर ने BA के बाद MA, LLB और LLM की पढ़ाई की हैं, वर्तमान में वो JNVU से ' Diploma in Wild Life Eco Tourism' कर रहे हैं। पढ़ाई के साथ-साथ रामनिवास बुद्धनगर (Ramniwas Budhnagar) ने राजनीति, सामाजिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण, चिकित्सा सेवा,  नशा मुक्ति अभियान और वन्य जीवों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ मुहिमें चलाई। वो लगातार इन्हीं क्षेत्रों में कार्यरत रहे। उन्हें कई बार सामाजिक मंचों, राज्य स्तरीय मंचों पर सम्मानित भी किया गया। रामनिवास बुद्धनगर को विश्नोई महासभा द्वारा कई बार राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका हैं, उन्हें राज्य सरकार और भारत सरकार के मंत्रालयों द्वारा भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका हैं।


रामनिवास बुद्धनगर (Ramniwas Budhnagar) साल 2020 में अपनी ग्राम पंचायत बुद्धनगर से सरपंच पद के लिए चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वो महज 28 मतों से पीछे रह गए थे। चुनाव में हार के बाद भी रामनिवास बुद्धनगर ने निस्वार्थ भाव से कोरोना काल में आमजन की कई तरह सेवा की। उन्होंने एक सहायता सेवा के केंद्र नाम से एक संगठन बनाया, जिसके तहत उन्होंने कई गरीबो को राशन सामग्री वितरित की, ऑक्सीजन सिलेंडर की भी पूर्ति करवाई, कोरोना के लिए जरूरी चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध करवाई। 


रामनिवास बुद्धनगर (Ramniwas Budhnagar) ने राष्ट्रीय युवा कांग्रेस (IYC) से जोधपुर जिला देहात से जिलाध्यक्ष का चुनाव लड़ा, जिसमें वो विजयी हुए और जोधपुर देहात जिला से पहले निर्वाचित जिलाध्यक्ष चुने गए, वर्तमान में वो इसी पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा वो विश्नोई टाइगर फोर्स, अखिल भारतीय विश्नोई महासभा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी हैं। रामनिवास बुद्धनगर सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं, उनके सोशल मीडिया पर हजारों की संख्या में फॉलोवर्स हैं। रामनिवास बुद्धनगर के बारे में अन्य जानकारियां हम नीचे सारणी में दे रहे हैं।


Biography of Ramniwas Budhnagar

Personal Details
NameRamniwas Budhnagar
Nick NameRamsa
Date of Birth11 November 1984
Age37
ReligionHindu
CastBishnoi
Education DegreeBA, MA, LLB, LLM
School NameGovt School Budhnagar
College NameJNVU Jodhpur
ProfessionPolitician
Political PartyCongress, IYC, NSUI
Birth PlaceJodhpur, Rajasthan
AddressBudhnagar, Jodhpur
Marital StatusMarried
Physical Appearance
GenderMale
Height5'10
Weight92Kg
Hair ColourBlack
Eye ColourBlack
Family Details
FatherDheema Ram Bishnoi
MotherLachhi Devi
SisterN/A
Brother2
SpouseAnchi Devi
Children2
Personal Intrest
HobbySocial Work, Environmental Work
Favorite ActorN/A
Favorite ActressN/A
Favorite SingerN/A
Favorite CricketerN/A
Favorite ColourN/A
Favorite CarN/A
Favorite BikeN/A
Financial Details
BussinessN/A
IncomeN/A
Net WorthN/A
CarN/A
BikeN/A
OtherN/A
Social Media
Facebook Follower52K
Instagram Follower11.2K
Twitter Follower1K
Facebook IDClick Here
Instagram IDClick Here
Twitter IDClick Here
Email IDN/A
Mobile Number9829675412, 7231000003

Photos of Ramniwas Budhnagar













































Post a Comment

2 Comments

  1. I simply needed to say this is an exquisitely formed article as we have seen here. I got some information from your article and furthermore it is a critical article for us. Gratitude for sharing an article like this.cheapest university in uk

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete

Close Menu